Boat accident in katihar: बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी गंगा नदी में एक भीषण नाव दुर्घटना हुई है.जिले के अमदाबाद प्रखंड के मेघु घाट से एक नाव झारखंड जा रही थी.नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. गंगा की ऊंची लहरों के कारण नाव डूब गई. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.कई लोग अभी भी लापता है. राहत और बचाव का जारी है. 17 लोग मेघु घाट से नाव पर सवार होकर झारखंड के सकरी जा रहे थे. यह सभी लोग अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमल्लापुर पंचायत के रहने वाले थे.वह अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे.
बच्ची समेत तीन की मौत
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. चार लोग तैरकर बाहर निकल आए. उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.जबकि तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों में 65 वर्षीय पवन मंडल 70 वर्षीय सुधीर मंडल 3 साल की बच्ची शामिल है. बताया जा रहा है कि 8 से 10 लोग अभी भी लापता हैं. घटना के काफी देर बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे. काफी देर बाद एनडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीम पहुंची.
राहत व बचाव कार्य जारी
गोताखोरों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है. पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. विधायक मनोहर कुमार सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे. जिला प्रशासन ने एक प्रेस बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने 8 लोगों को बचा लिया है. शेष लोगों की तलाश जारी है.रेस्क्यू किए गए लोगों का इलाज चल रहा है. बचाएं गये लोगों के अनुसार सात लोग अभी भी लापता है.
प्रशासन मौके पर मौजूद
बताया जाता है कि इनमें से दो लोग नदी के दूसरे किनारे गदाई दियारा पहुंच गए हैं. एसडीआरएफ की टीम बाकी लापता लोगों की तलाश कर रही है. मौके पर एसडीओ मनिहारी,सीओ अहमदाबाद और थानाध्यक्ष मेघुटोला राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं.मृतकों के परिवारों के आश्रितों को आपदा विभाग के नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.लापता लोगों की तलाश जारी है.प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
Author: sanvaadsarthi
संपादक