Makar Sankranti: पूर्णिया में दही-चुड़ा भोज की बहार,मेयर विभा कुमारी के भोज में गीतों का तड़का, विभिन्न जगहों पर दही-चुड़ा भोज का आयोजन

पूर्णिया: मकर संक्रांति मंगलवार को सम्पन्न हो गया.लेकिन पूर्णिया में दही-चुड़ा भोज का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा.बुधवार को नगर निगम के मेयर विभा कुमारी व पूर्व सांसद उदय सिंह व युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार यादव के द्वारा आयोजित किया गया.जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

दही-चुड़ा के साथ गीतों का तड़का
बुधवार को नगर के निगम मेयर विभा कुमारी व समाजसेवी जितेंद्र यादव के सौजन्य से उनके आवास पर विशाल दही चुड़ा भोज भोज का आयोजन किया किया गया. जिसमें पूर्णिया ही नहीं सीमांचल के बड़े-बड़े राजनीतिक हस्तियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शिरकत किया. इस मौके पर मेयर आवास पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.जिसमें धार्मिक, देशभक्ति, भोजपुरी व फिल्मी गीतों का तड़का दही-चुड़ा भोज के जायके को अविस्मरणीय बना दिया.

यहां-यहां भी हुआ आयोजन
बुधवार को ही पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा नेता पंकज कुमार पटेल-नूतन गुप्ता, सर्जन डा संजीव कुमार व यूवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन कुमार यादव के द्वारा किया गया.इन स्थानों पर भी भारी संख्या लोग शामिल हुए.इससे पहले सोमवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, मंगलवार को पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा,सदर विधायक विजय खेमका,डा अनिल कुमार गुप्ता के सौजन्य से भोज का आयोजन किया गया था.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज