Makar Sankranti: सांसद पप्पू यादव के मेजबानी में दही चुड़ा भोज के साथ लगा भोजपुरी गीतों का तड़का, लोग हुए मंत्रमुग्ध

पूर्णिया: मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व दही-चुड़ा भोज का आयोजन स्थानीय झील टोला स्थित फूटबॉल मैदान में आयोजित किया गया.भोज की मेजबानी पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कर रहे थे.इस भोज में संसदीय क्षेत्र एवं क्षेत्र के बाहर से भी हजारों लोग शामिल हुए. जिसमें डाक्टर, शिक्षाविद् , सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार आदि चुड़ा दही भोज में शामिल हुए.धमदाहा, रुपौली, कोढ़ा , बायसी, अमौर, कसबा,जलालगढ़ डगरूआ आदि इलाकों से हजारों लोग शामिल हुए.इस मौके पर रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
दही चुड़ा भोज के दौरान बाहर से आते कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित आयोजित की जा रही थी.भोज के उपरांत लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे.भोज के बीच सांसद पप्पू यादव खुद आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखे.
इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने संसदीय क्षेत्र के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूर्यदेव से कामना है कि सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो और सभी स्वस्थ रहें.इस कार्यक्रम में समाजसेवी जितेंद्र यादव, राजेश यादव, कसबा से मो इरफान आलम, अजय यादव, सभी पंचायत जनप्रतिनिधि , बायसी से अरुण यादव, ललित यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज