बिहार: पटना में जमीन के नीचे मिला शिवालय,500 साल पुराना मंदिर होने का अनुमान

Shiva temple found in excavation: बिहार की राजधानी पटना में में भी खुदाई के दौरान एक वर्षों पुराना शिव मंदिर मिला है.यह मंदिर जमीन के नीचे था. जो कि सालों से कचरे का ढेर में ढक चुका था. यह जमीन किसी मठ के नाम पर छोड़ी गई थी.मंदिर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 15वीं शताब्दी की हो सकती है,जो की लगभग 500 साल पुराना मंदिर का अवशेष बताया जा रहा है.इसकी आकृति मंदिर नुमा है. जिसमें एक शिवलिंग और दो पद चिन्ह पाए जाने की बात बताई जा रही हैं. आश्चर्य की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के आने से पहले ही इस स्थल की खुदाई की साफ सफाई करने के बाद यहां पूजा पाठ शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार या मंदिर आलमगंज थाना क्षेत्र के डा नारायण बाबू गली के पास खुदाई के दौरान मिला है. रविवार दोपहर वहां की जमीन अचानक से धसने लगी थी. लोगों ने जब वहां सफाई की तो उन्हें पुराना मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाई दिया. जमीन की और खुदाई करने पर करीब 5 फीट ऊंचा मंदिर निकला. इस मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक चमत्कार शिवलिंग भी स्थापित था. मंदिर के स्तंभों पर सुंदर नक्काशी भी देखी देखी गई.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज