
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया से इस समय बड़ी खबर आ रही है. यहां एन एच 31 पर पीएनजी गैस पाइप लाइन में भीषण आग लग गई. पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. विस्फोट के डर लोग भागते दिखे.
बताया जा रहा है कि उफरैल चौक के पास पीएनजी गैस पाइपलाइन में आग लगी है. आग की लपटें लगभग 50 मीटर ऊपर तक उठ रही थ. दूर से ही आज की लपटें आसमान में उठाते हुए को देखा जा सकता था. बताया जा रहा है कि पाइप जमीन से लगभग 1.2 मीटर नीचे था. इस अगलगी की वजह से वहां करीब 45 मिनट तक सड़क पर जाम लग गया.जिससे वहां करीब 45 मिनट तक सड़क पर जाम लग गया.
गैस पाइपलाइन से धुआं उठते ही आसपास खड़े लोग विस्फोट के डर से अपनी जान बचाकर भागने लगे. कुछ देर बाद दमकल की चार गाड़ियां गाड़ियां और कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया गया कि उक्त स्थल पर कचरा डंपिंग किया गया था.इस कचरे में आग लगाई गई थी.
सूचना मिलते हैं अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास में जुटी रही.मौके पर पहुंचकर अग्निशमन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. आग की तेज लपटों के कारण ऊपर से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट की तार भी गल कर गिर गई.
