PUBG becomes deadly: रेल ट्रेक पर पबजी खेल रहे थे तीन दोस्त, सबों को काटते कुचलते नकल गई ट्रेन

PUBG becomes deadly: बिहार के बेतिया जिले में पब्जी गेम खेलना तीन किशोरों के लिए जानलेवा साबित हुआ. मुजफ्फरपुर बेतिया रेलखंड की बारी टोला रेल गुमटी के समीप ट्रैक पर बैठकर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोर की मौत हो गई. तीनों नौवीं के छात्र थे.घटना गुरुवार शाम 4:27 बजे की है. जीआरपी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार व आरपीएफ थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
रेल पुलिस ने बताया कि मृतकों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकबरनगर निवासी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली (14),बारी टोला के लौकरिया में तैनात सरकारी शिक्षक अताउल्लाह मियां के पुत्र हबीबुल्लाह उर्फ समीर अली (13) और कोड़ा बेलदारी के मोहम्मद कयामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद शादाब (14) शामिल है. हादसे के बाद तीनों शवों लेकर परिजन चले गए.
रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल से इयर बड्स और मोबाइल मिले हैं.आशंका है कि तीनों नाबालिग रेल ट्रैक पर बैठकर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ सदर विवेक दीप ने बताया कि तीनों किशोर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. सूचना पर रेल ट्रैक पर पुलिस पहुंची थी,लेकिन उससे पहले परिजन शव लेकर चले गए थे. पुलिस उनके दरवाजे पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. परिजनों को शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए समझाया गया.हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है.पुलिस लौट आई है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज