Ips kishor Kunal death: कार्डिएक अरेस्ट से आचार्य किशोर कुणाल का निधन, महावीर वात्सल्य अस्पताल में ली अंतिम सांस

Ips kishor Kunal death:पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से रविवार को उनका निधन हो गया.तबियत बिगड़ने पर उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया.जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे. 74 साल के किशोर कुणाल कई संस्थाओं के प्रमुख और न्यासी थे. आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों से जुड़ गए और वर्तमान में वो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव थे.
किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर के सचिव भी थे. उनके सचिवत्व में महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ और इसका उद्घाटन 4 मार्च 1985 को हुआ. महावीर ट्रस्ट ने बाद में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की. समिति कंकरबाग में महावीर आरोग्य संस्थान नामक एक अन्य अस्पताल भी चलाती है और इसके परिसर में महावीर नेत्रालय की स्थापना की गई है, जो आंखों की समस्याओं से पीड़ित लोगों की जरूरतों को पूरा करता है. मंदिर ने पहले ही चार बड़े अस्पताल स्थापित किए हैं और जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल मुजफ्फरपुर के वरुराज के रहने वाले थे.वे अपने जमाने के बड़े ही कड़क आईपीएस अधिकारी के रुप में जाने जाते थे.बाद में अपने पद से इस्तीफा देकर सम्मान सेवा को अपनाया था.
(खबर अपडेट की जा रही है…)

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज