पूर्णिया:पति पत्नी की झगड़ा सुलझाने गया फोटो जर्नलिस्ट, गंवानी पड़ी जान

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में आपसी विवाद सुलझाने गये एक युवा फोटो जर्नलिस्ट की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.मामला खजांची हाट क्षेत्र के मरंगा की है.मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसी निशु यादव उर्फ निशांत यादव पर लगाया है.पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.घटना की सूचना से पत्रकारों में शोक लहर दौड़ गयी है.
पति-पत्नी की झगड़ा सुलझाने में गंवानी पड़ी जान
मृतक फोटो पत्रकार पूर्णिया से प्रकाशित एक लीडिंग अखबार में कार्यरत था.घटना के बाबत मृतक के भाई पीताम्बर कुमार ने बताया कि रात में पड़ोस निशु यादव उर्फ निशांत यादव अपनी पत्नी के साथ मार-पीट कर रहा था.तभी रात के करीब दो बजे आरोपी निशु यादव के पिता नीरज यादव नीलांबर को बुलाकर अपने घर ले गया.नीलांबर पति पत्नी के बीच के झगडे को सुलझाने का प्रयास ही कर रहा था.तभी निशांत यादव ने उसके सिर पर वार कर दिया.जिस कारण वह वहीं गिर गया.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मौके से एक आरोपी गिरफ्तार
मृतक की बहन का आरोप है कि निशु यादव
अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है.पहले भी एक मुखिया की हत्या में जेल जा चुका है.नीलांबर से उसका पुराना विवाद था.घटना की सूचना के बाद खजांची हाट थाना व मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई.पुलिस ने मौके से एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज