Search
Close this search box.

बिहार:सांसद के समर्थक ही दे रहे थे धमकी, पप्पू यादव को Z श्रेणी का सिक्योरिटी दिलवाना चाहते थे समर्थक, आरोपी का खुलासा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव को वीडियो मैसेज कर धमकी देने वाला आरोपी युवक कोई और नहीं खुद सांसद की पुरानी पार्टी का पुराना समर्थक बताया जा रहा है.यह कोई और नहीं बल्कि पूर्णिया पुलिस बता रही है. वीडियो भेजने वाले शख्स ने आईटी इंटेलिजेंस के सामने खुलासा किया है कि इस पूरे कांड के लिए उसे दो लाख रुपए मिलने थे. ऐसा करने का मकसद यह थी कि सांसद की सुरक्षा बढ़ जाती.
जाप का पुराना समर्थक है आरोपी युवक
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार दोपहर को बताया कि सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेज कर जान से मारने की धमकी देने वाला रामबाबू यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूछताछ के दौरान रामबाबू राय ने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी का नेता भी है. सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था.सांसद के समर्थकों ने रामबाबू से कांटेक्ट कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था.
दो लाख रुपए का दिया था प्रलोभन
एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में रामबाबू ने बताया बताया कि महीने भर पहले सांसद के करीबी समर्थक ने कॉल कर धमकी भरा वीडियो बनाने को कहा था और बताया था कि सांसद को सिक्योरिटी की सुरक्षा दिलानी है.इसलिए ऐसा करना जरूरी है. इसके बदले उसे दो लाख रुपए मिलने थे.पार्टी में बड़ा पद देने का आश्वासन भी दिया गया था. एडवांस के रूप में उसे दो हजार रुपए भी दिए गए थे. उससे दो वीडियो बनाया गया था.एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर गया था. एसपी शर्मा ने बताया कि हम लोग इन आरोपों की भी जांच कर रहे हैं.जांच में यह भी पता चला कि वीडियो एक महीना पहले बनाया गया.रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज