Search
Close this search box.

बिहार: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक भोजपुर से गिरफ्तार, खुद को बताया था लारेंस विश्नोई का आदमी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक भोजपुरी से गिरफ्तार हो गया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहने वाले युवक रामबाबू राय को पूर्णिया पुलिस अपने साथ ले गई है. बता दे की पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को बीते कुछ दिनों से लगातार धमकी मिल रही थी. अब ऐसे में युवक की गिरफ्तार होने से पुलिस को इस मामले में और अधिक जानकारी मिलने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी युवक भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक राम ईश्वर राय के पुत्र रामबाबू राय बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक पहले पढ़ाई करता था.लेकिन उन्होंने उसने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.
बता दे कि बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने एक वीडियो मैसेज भेजा था. जिसमें उसने कहा था कि वह पटना पहुंच चुके है और 5 से 6 दिन में पप्पू यादव का कत्ल कर देंगे, नहीं तो पप्पू यादव को बोलो अभी भी समय है लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले.पप्पू यादव के अनुसार अब तक उन्हें 20 बार से अधिक धमकी मिल चुकी है.लगातार फोन पर उन्हें धमकी दी जा रही है. लेकिन इससे वह डरने वाला नहीं है वह अभी भी लगातार गाड़ी पर चल रहे हैं और क्षेत्र जा रहे हैं.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज