Search
Close this search box.

सरसों तेल खानेवाले हो जाएं सावधान, ब्रांडेड कंपनियों के नक़ली तेल का भंडाफोड़, करोड़ों का तेल बरामद

पटना:बिहार की राजधानी पटना में ब्रांडेड कंपनियों कि नकली तेल बरामद के बाद से यह तय हो गया है की पटना ही नहीं पूरे बिहार में नकली सामानों के धंधेबाज लंबे समय से सक्रिय है, जो न केवल लोगों के जेब पर सेंधमारी कर रहे हैं, बल्कि लोगों के जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. नकली तेल का यह कारोबार करीब 3 साल से राजधानी पटना में चल रहा था और इसकी भनक किसी को नहीं लगी. कंपनी के अधिकारी जब पटना पहुंचे और मामले की छानबीन की तो पता चला कि कंपनी के नाम पर नकली सरसों तेल बचा जा रहा है.पटना पुलिस मालसलामी थाना इलाके के मंसूरगंज मंडी पहुंची यहां पर संजय कुमार के मकान पर छापेमारी की तो पुलिस भी दंग रह गई.
ब्रांडेड कंपनियों के नकली तेल बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली तेल खाद्य तेल बरामद किए. इनमें ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर बेचते थे. इसमें 15 लीटर का टीन, 5 लीटर और 1 लीटर वाले तेल के डिब्बे बरामद हुए. यह बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य तेल के डिब्बे के तरह ही दिखते थे. अदानी ग्रुप के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने सारा नकली खाद्य तेल जप्त कर लिया. टोटन चक्रवर्ती का दावा है कि करीब एक करोड़ का नकली खाद्य तेल बरामद हुआ है.
तीन साल से चल रहा था यह धंधा
कंपनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिल रही थी कि हमारी कंपनी के टैग का इस्तेमाल कर नकली तेल बाजार में बेची जा रहे थे. जांच में पता चला कि करीब 3 साल से यह कारोबार फल-फूल रहा था.करोड़ों रुपए के नकली सरसों तेल की बरामदगी हुई है. साथ ही कई अन्य ब्रांड के नकली सरसों तेल के डब्बे और अन्य सामान की बरामदगी हुई है. मालसलामी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आलोक में छापेमारी की गई.इसमें आगे की कार्रवाई चल रही है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज