पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में छठ पर्व के संध्या अर्घ्य के बाद उपद्रवी तत्वों ने छठ जैसे आस्था के महापर्व में छठ घाटों में तोड़-फोड़ व उत्पात मचा कर यहां की गंगा जमुनी तहजीब को तहस-नहस करने का प्रयास किया है. घटना की सूचना के बाद अनुमंडल व ज़िला प्रशासन हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए उजड़े छठ घाट को पून: सजाया गया.इस घटना से स्थानीय श्रद्धालूओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.
बायसी की घटना
बायसी प्रखंड के हरिणतोड़ पंचायत के माला गांव में परमान नदी स्थित छठ घाट पर गुरुवार की शाम संध्याकालीन अर्घ्य के बाद आस-पास के उपद्रवी तत्वों ने छठ घाट पर जम कर तोड़-फोड़ की.तोड़ फोड़ की घटना के बाद स्थानीय लोगों व श्रद्धालूओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया.घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी गयी. मौके पर डीएम सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी,बायसी एसडीओ, डीसीएलआर, एसडीपीओ, बायसी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घाट को पून: सजाया गया.
घटना स्थल पर पुलिस कर रही है कैंप
घटना के बाद से घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.अनुमंडल की पुलिस के साथ साथ रैपिड एक्शन फोर्स घटना स्थल पर लगातार कैंप कर रही है.घटना स्थल पर प्रशासन के प्रयास से फिलहाल शांति बहाल है.
300 लोगों पर एफआईआर
इस बाबत बायसी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.इस मामले में अबतक लगभग 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.