Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से अरेस्ट, लारेंस विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन पूर्व पप्पू यादव को जान से धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है. उसने लॉरेंस गैंग के नाम पर यूएई के नंबर से पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर धमकी दी थी. पूर्णिया पुलिस ने उसे दिल्ली से अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम महेश पांडेय है.उसने अपनी साली के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पप्पू यादव को फोन कर धमकी दी थी.
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान मारने की धमकी दिए जाने की खबरें प्रसारित हो रही थी. पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. इस दौरान पता चला कि जिसने पप्पू यादव को धमकी दी, उसका नाम महेश पांडेय है और वह दिल्ली का रहने वाला है. उसे दिल्ली में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज