बहन की मौत से आहत भाई ने की जीजा की चाकू से गोद कर हत्या, मृतक बायसी कोर्ट में था पेशकार

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बहन की मौत से आहत भाई ने अपने जीजा को चाकू मार कर हत्या कर दी.मृतक की पहचान पार्वती जाता निवासी रामनाथ प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है और मृतक जिले के बायसी न्यायालय में पेशकार था.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई.
पत्नी की हत्यारोपी था पेशकार
घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि पिछले 20 20 में को मृतक गौरव की पत्नी प्रियंका कुमारी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई थी. प्रियंका की मौत के बाद उसके परिजनों ने पेशकार गौरव कुमार सहित उसके माता-पिता को हत्या का हत्या का आरोप लगाया था. बता दे की गौरव पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के सिविल कोर्ट में पेशकार पद पर कार्यरत थे.
बताया जाता है कि पत्नी की मौत के बाद से गौरव फरार चल रहे थे.0गौरव ने पटना हाईकोर्ट में बेल के लिए अर्जी दाखिल किया था. 2 दिन पहले ही गौरव पटना से पूर्णिया आए थे और डीएसए ग्राउंड के पास रूम लेकर रह रहे थे.
गमछा ओढ़कर आया था आरोपी
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गौरव अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने आए थे. इसी दौरान गौरव की दिवंगत पत्नी प्रियंका कुमारी का छोटा भाई गमछा ओढ़ कर आया और उसके सीने में चाकू घोप दिया. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद मृतक के दोस्तों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की.लेकिन वह चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. चाकू लगने के बाद दोस्तों ने आनन फानन मे इलाज के लिए जीएमसीएच ले गए=जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक गौरव के परिजनों ने उसके छोटे साले पर हत्या का आरोप लगाया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज