Train Accident : चेन्नई में मालगाड़ी से टकराईं बागमती एक्सप्रेस, मैसूर से दरभंगा आ रही थी ट्रेन

Train Accident: बागमती एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.जिससे ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है.बागमती एक्सप्रेस मैसूर से दरभंगा जा रही थी. इस हादसे में लगभग 100 लोग घायल हैं. जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है.
चेन्नई के पास हुआ हादसा
मैसूर-दरभंगा ट्रेन नंबर 12578 बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के चेन्नई रेलवे डिवीजन के गुम्मीडीपोंडी के कावराईपेट्टई मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गई.हादसा तो बड़ा था लेकिन जानकारी के अनुसार किसी की मौत नहीं हुई है.हालांकि लगभग 50 से 100 यात्री के घायल होने की खबर है. घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन जारी किया है. इसके अलावा दरभंगा स्टेशन पर भी सहायता केंद्र खोला गया है.
दरभंगा व समस्तीपुर में खोला हेल्पलाइन
जानकारी के मुताबिक सभी घायलों का इलाज चेन्नई के अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही दरभंगा रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मंडल के तरफ से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों और उनके परिजनों के लिए सहायता केंद्र खोला गया है. इसके अलावा एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.चेन्नई समस्तीपुर दरभंगा का हेल्पलाइन नंबर उस केंद्र पर अंकित कर दिया गया है.वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के तरफ से सहायता केंद्र खोल दिया गया है.रेल के दो अधिकारियों को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है.
दरभंगा के लिए 355 यात्री थे सवार
उनकी जिम्मेदारी है कि हेल्पलाइन नंबर पर या कोई स्टेशन पर आकर जानकारी लेना चाहे तो उन्हें पूरी मदद करें. बता दे की 22 बाॅगी वाली इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की 6 बॉगी, थर्ड एसी की 6,सेकंड एसी की 2 बोगी और एक इकोनामिक क्लास की बॉगी और तीन जनरल क्लास की बॉगी के साथ एक पैंटी कार और एक पावर कार जुड़ी थी. रेलवे डाटा के अनुसार एसी और स्लीपर क्लास में कुल दरभंगा रेलवे स्टेशन के लिए 355 यात्री सफर कर रहे थे. इसमें से 290 यात्री विभिन्न के बोगी में थे.जिनका नाम पता मोबाइल नंबर के साथ अधिकारी हेल्पलाइन काउंटर पर बैठे हैं.जैसे ही उनकी घंटी बजती है की सारी जानकारी कॉपी में लिख ली जाती है और परिजनों को जानकारी दी जाती है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज