Search
Close this search box.

Shivdeep lande: महज 33 दिन में ही आईपीएस शिवदीप लांडे का तबादला, कहीं जांच के आदेश स्थानांतरण का कारण तो नहीं ?

पूर्णिया: बुधवार को अचानक आईपीएस शिवदीप लांडे का तबादला हो गया वह पूर्णिया रेंज के आईजी पद पर तैनात थे.उनका तबादला पुलिस मुख्यालय(प्रशिक्षण )पटना में कर दिया गया.उनके स्थान पर 2003 बैच के आईपीएस राकेश राठी को पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया है. शिवदीप लांडे 6सितंबर को मुजफ्फरपुर से आईजी पद से स्थानांतरित कर पूर्णिया रेंज का आईजी का पदभार संभाला था.पूर्णिया में पदभार संभालते ही पूरे एक्शन में थे.
आईजी शिवदीप लांडे सीमांचल में मादक पदार्थों स्मैक को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किए हुए थे.इस बीच अचानक 19 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.लेकिन उनके त्यागपत्र को अब तक स्वीकार नहीं किया गया.
इन मामलों में भी थे सख्त
शिवदीप लांडे ने शहर के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुए लूटकांड में के हाट सहायक थानाध्यक्ष सहित सदर एसडीपीओ -1के संदिग्ध भूमिका को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए पूर्णिया एसपी को जांच के आदेश दिए थे.इस मामले की आंच अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को उन्होंने कटिहार के मनिहारी में गंगा नदी में मालवाहक जहाज डूबने के प्रकरण की समीक्षा की.समीक्षात्मक रिपोर्ट में कुल 11 बिंदुओं पर जांच का आदेश कटिहार एसपी को दिया था.
तबादला जांच के आदेश का रिएक्शन तो नहीं?
चर्चा है कि आईजी शिवदीप लांडे का तबादला इन्हीं आदेशों का रिएक्शन है.पदभार संभालने के बाद शिवदीप लांडे ने कटिहार के मनिहारी में दो साल पहले मालवाहक जहाज डूबने के मामले में कड़ा एक्शन लिया था.इस मामले में कटिहार के एसपी को कुल 11 बिंदुओं पर नये सिरे से जांच के आदेश दिए थे.इस मामले मनिहारी व कटिहार जिला मुख्यालय के कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी.आईजी लांडे ने अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी में अधिकारियों की भूमिका के जांच के आदेश दिए थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज