
पूर्णिया: बिहार के सिंघम नाम से चर्चित आईपीएस आफिसर और पूर्णिया के आइजी शिवदीप लांडे एकबार फिर सुर्खियों में है. शहर के तनिष्क शोरूम में 3 करोड़ की ज्वैलरी लूटकांड मामले में उन्होंने पूरे के हाट सहायक थाना को निलंबित करने को कह दिया है.आईजी लांडे के इस आदेश से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है .साथ ही सदर एसडीपीओ -1के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है .
आईजी लांडे ने पूर्णिया के एसपी को पत्र लिखकर तनिष्क शोरुम लूटकांड में लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी न होने व मुख्य सुत्रधार के नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की है . बता दें कि आईजी शिवदीप लांडे पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था . हालांकि अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो वे आधिकारिक तौर पर पद पर बने हुए हैं.
शहर के लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरुम में बीते 26 जुलाई को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने 3.70 करोड़ की ज्वैलरी लूट ली थी.इ, मामले में एसपी को लिखे गये पत्र में आईजी ने कहा कि यह घटना दोपहर के 12 बजे शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई.इससे पुलिस थाने के पूरे स्टाफ की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं .
