Search
Close this search box.

Kosi barrage: बैराज के सभी 56 फाटक खोले गए, दिख रहा है कोसी का रौद्र रुप

Kosi barrage: कोसी नदी इस समय बिहार के कई जिलों के लिए कल बनी हुई है.कोसी बैराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं. दूर-दूर तक बस पानी ही पानी का नजारा देखने को मिल रहा है.कोसी बैराज से 6.81 लाख क्विसेक पानी छोड़ा गया है. जो वर्ष 2008 जैसा मंजर दिख रहा है.
वर्ष 2008 में भी कोसी ने दिखाया था रौद्र रुप
वर्ष 2008 में कोशिका कुशहा बांध टूटने पर भारी तबाही मची थी. इस दौरान बिहार के सुपौल,अररिया, मधेपुरा और सहरसा में काफी तबाही मची थी. उस दौरान भी काफी पानी छोड़ा गया था.जिससे काफी भयानक स्थिति उत्पन्न हुई थी. कोसी नदी में सबसे ज्यादा पानी नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण आ रही है. तीव्र गति से पानी आने के कारण कटान की रफ्तार भी तेज है.
छोड़ा गया 6.81 लाख क्विसेक पानी
कोसी बैराज से 6.81 लाख क्विसेक पानी छोड़ गया है. जिसके कारण आगे के जिलों में काफी परेशानी बढ़ने वाली है. पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में है.आसपास के जिले भी हाई अलर्ट पर है और वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भी जारी कर दिया गया है.जिला स्तर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.लोगों का कहना है कि बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज