
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया समेत पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है .पटना मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि सुबह 7.39बजे तक तेज मई गर्जन, ओलावृष्टि, बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है. इसके प्रभाव से आज (27 सितंबर) पूरे बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा.जिससे भारी बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
राज्य के पश्चिमी इलाकों में आज का मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा. पश्चिमी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार की अल सुबह अलर्ट जारी किया गया कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में वर्षा के साथ बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने सुबह के 7 बजकर 40 मिनट तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया.
इन जिलों में हुई भारी बारिश
बीते गुरुवार को भी प्रदेश भर में मानसून सक्रिय रहा. बादल छाए रहे और रुक-रुक कर लगभग जिलों में बारिश होती रही. सबसे अधिक मधेपुरा में 80.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा कटिहार में 77.4 मिलीमीटर और बांका में 77.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. अररिया में 64.6 मिलीमीटर और पूर्णिया में 62.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई.
