
Jharkhand train accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.बताया जा रहा है कि रेल के 18 बॉगी पटरी से उतर गए.इस हादसे में दो यात्री की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम,डीआरएम और बचाव दल की टीम पहुंच गई है. जो घायलों को रेस्क्यू कर रही है. साथ ही टीम ने 80% यात्रियों को घटनास्थल से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया है.
घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसांवा वेस्ट आउट और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. हादसे में दो यात्री की मौत हो गई है.
एसपीआर ने कहा कि बार बाराबंबू के पास हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के 18 फुट पट्टी से उतर गए. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. और 20 लोग घायल हो गए हैं. बचाव अभियान अभी जारी है.
एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है.पहले अधिकारी ने बताया कि रेल हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. मृतक हावड़ा मुंबई में अपलाइन के B4 कोच में यात्रा कर रहा था.साथ ही B4 कोच में एक और यात्री के फंसे होने की खबर है और उसे बाहर निकलने का काम अभी जारी है.
