बिहार: दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति में बड़ा हादसा टला,दो हिस्सों में बंटा इंजन और बॉगी

बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और करपुरीग्राम स्टेशन के बीच दो भागों में बट गई. ट्रेन का इंजन लेकर आगे बढ़ गया.जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए. यह घटना कर्पूरी ग्राम और पूसा स्टेशन के बीच त्रिपुरा ग्राम के पास हुई है. गाड़ी में मौजूद यात्रियों ने बताया कि कपलिंग खुलने और दो बाॅगी के इंजन सहित अलग होने से जोर का झटका लगा.इससे सभी लोग घबरा गए हैं. हालांकि गनीमत है कि अब तक किसी भी तरह का नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है.करीब 100 मीटर आगे बढ़ने पर चालक ने इंजन को रोका उसके बाद किसी तरह इंजन को पीछे लेकर जोड़कर धीमी गति से ट्रेन को पूसा स्टेशन लाया गया.
खबर अपडेट की जा रही है…

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज