पूर्णिया:पत्नी और बेटी की मौत के बाद सदमे में था शख्स,लगा दी पुल से छलांग

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है.जिले के कसबा नगर परिषद् क्षेत्र के मदारघाट दरगाह पुल में रविवार को पत्नी और पुत्री के वियोग में एक पिता ने मदारघाट दरगाह रेलवे पुल के पानी से भरे तालाब में छलांग लगा दी.जिससे इसकी मौत पानी में डूबने से हो गई.इधर शव को पानी से निकालने के एनडीआरएफ़ की टीम को सूचना दी गई है.एनडीआरएफ टीम ने काफी मशक़्कत से सोमवार की सुबह शव को धार से निकाला गया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया.
मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या दस के दर्जी पट्टी के 26 वर्षीय मो नईम के पुत्र मो नदीम के रूप में हुई है.मृतक नदीम की शादी मदारघाट मुस्लिम टोल के मो मोज्जमूल उर्फ डोमा के पुत्री बीबी नूरानी ख़ातून के साथ हुआ था.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नदीम के पत्नी बीबी नूरानी ख़ातून ने तीस जून को एक पुत्री नहिला नदीम को जन्म दी थी.पुत्री को जन्म देने के बाद दो जुलाई को बीबी नूरानी ख़ातून ने अपने पिता घर अंतिम सांस ली और अपने दुधमुही बच्ची छोड़कर चली गई.
माँ के मौत के बाद बच्ची का सही परवरिश नहीं होने वजह से 28 जुलाई को पुत्री नहिला नदीम की भी मृत्यु हो गई.पत्नी व बेटी की मोत ने नदीम को झकझोर दिया और वह गहरे सदमे में चला गया.रविवार को पत्नी व बेटी के वियोग में नदीम ने मदारघाट दरगाह रेलवे ट्रेक के नीचे पानी भरे धार में छलांग लगा दी.पानी की गहरे कुंड होने के वजह से शव को स्थानीय लोग नहीं निकाल सके.बाद में स्थानीय नगर परिषद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ,वार्ड पार्षद मो जाकिर हुसैन समेत लोगों ने कसबा थाना पूअनि विजय कुमार व सीओ रीता कुमारी को दी गई.सीओ ने इस आशय की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी.
सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचे. टीम शाम तक शव को खोजने में प्रयासरत रहे.लेकिन रविवार शाम तक तक शव एनडीआरएफ टीम नहीं निकाल सके थे.सोमवार की सुबह पानी से शव निकाला गया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज