
Dhature ka prayog: सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने की तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि इस माह किये गये उपायों से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.धतुरा भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है.शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए धतुरे का उपाय उत्तम माने जाते हैं.
धतुरे का ऐसे करें उपाय
1. अगर आप किसी रोग से परेशान हैं और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सावन के सोमवार के दिन धतुरे में हल्दी मिलाकर इसे शिवलिंग पर चढ़ा दें.हल्दी में धतुरे को अच्छी तरह से लपेट लें.अब उत्तर दिशा की ओर मूंह करके शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.इसके बाद हल्दी युक्त धतुरे को शिवलिंग पर अर्पित करें.इस उपाय को करने से हर तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
2. अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है,तो सोमवार के दिन भगवान शिव कि जलाभिषेक करने के बाद सच्चे मन से महादेव का स्मरण करें और उन्हें एक धतुरा अर्पित करें.स्मरण रहे कि धतुरे का डंठल जलाधारी की ओर रहे.यह उपाय करने से शिव की कृपा प्राप्त होती है.
3. आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो आने वाले प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ को एक लोटा जल चढ़ाएं और एक धतुरा अर्पित कर दें. भगवान शंकर की पूजा समाप्त होने के बाद उस धतूरे को तिजोरी में एक कपड़े से बांधकर रखें.इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
4. घर में सुख समृद्धि की लाना चाहते हैं तो शाम के समय भगवान शंकर की पूजा करें.महादेव को स्मरण करके एक धतुरा शिवलिंग पर अर्कपित करें और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करें.इस उपाय इस उपाय को करने से धन संपत्ति और सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
