Search
Close this search box.

मनोकामना शिव मंदिर : पूर्णिया के इस शिवालय में जलाभिषेक करने से होता है यह चमत्कार, कन्याओं को मिलता है मनचाहा वर,पूरी होती है सबकी मन्नतें

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या स्थित कोशी कालोनी परिसर में है सार्वजनिक मनोकामना शिव मंदिर (Manokamna Shiv Mandir).इस प्राचीन मंदिर के विषय में मान्यता है कि यहां के शिव मंदिर में सच्ची निष्ठा मात्र से एक लोटा जल चढ़ा देने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.यही कारण है कि हर सोमवार को इस मन्दिर में महिला, पुरुष, युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहती है.
यहां है यह चमत्कारी मंदिर
पूर्णिया सिटी-कसबा मार्ग में कसबा के तमान गंज स्थित कोशी कालोनी परिसर में यह प्राचीन मंदिर देख रेखा के अभाव में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था.इस मंदिर के चमत्कारिक महत्व को देखते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार किया गया.जिसके फलस्वरुप यहां एक बार फिर शिवभक्तों का जमावड़ा लगने लगा.
किसी को नहीं पता है इसका इतिहास
इस परिसर में इस चमत्कारी शिवालय को किसने और कब बनवाया किसी को पता नहीं है.बड़े बुजुर्गों की मानें तो 60 के दशक में यह मंदिर शिवभक्तों से गुलजार रहता था.इस मंदिर के पास हीं एक विशाल पीपल का पेड़ और बेल का पेड़ है.पंडितों का मानना है कि शिव पुराण के मुताबिक शिवालय के इर्द-गिर्द दोनो पेड़ होना अनिवार्य माना गया है,जो इस मंदिर की प्राचीनता व विशेषता को दर्शाता है.
कहते हैं शिव भक्त
इस मंदिर में नियमित रुप से आने वाले व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ बल्ला ने बताया कि महादेव की कृपा से हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई है.वहीं शांति देवी ने बताया कि यहां जलाभिषेक के फलस्वरूप हमारी शादी अच्छे घर में हुई.इस शिवालय से जुड़ी महिमा का गुणगान करने वाले सैकड़ों भक्त मौजूद हैं.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज