
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बैकअप अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के तनिष्क शोरूम को निशाना बनाया. वारदात को अंजाम देने के लिए 6 अपराधी शोरूम के भीतर घुसे और गन पॉइंट पर करोड़ों की जेवरात लूटकर चलते बने. यह घटना शहर के व्यस्ततम इलाके लाइन बाजार स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई.इस घटना से पूरे पुलिस महकमें में मच गई.
शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि पहले चार बदमाश ग्राहक बनकर शोरुम में घूसे और उसके बाद हथियार से लैस दो बदमाश घुसे.आपराधियों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया.सभी को बंदूक दिखाकर धमकाते हुए करोड़ों की ज्वेलरी लूट ली.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.वहीं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी मौके पर पहुंचे.लूटेरों ने कितनी ज्वेलरी लूटी.उसकी जांच की जा रही है.लूटी गई ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.
