पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक अद्भूत घटना घटी है। जिले के डगरूआ प्रखंड के बसुबैली गांव की है.जहां गांव के बच्चे बाढ़ की पानी में नहाने गये थे.नहाने के क्रम में बच्चों ने जैसे ही डूबी लगायी.पानी के नीचे एक ऐसी चीज हाथ लगी.जिसे देख सभी बच्चे हतप्रभ रह गये.इस मामले की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी,गाजे-बाजे,ढोल मृदंग के साथ नाचने गाने लगे.भजन कीर्तन का दौर चलने लगा.
क्या है मामला
दरअसल,डगरूआ प्रखंड के बसुबैली गांव के कुछ बच्चे 17 जुलाई को गांव में ही बाढ़ के पानी में नहाने गया था.बच्चों ने जैसे ही पानी में डूबकर लगायी, बच्चों के हाथ से कोई ठोस वस्तु टकराई.बच्चों ने आनन-फानन में बाहर निकाला तो देखा तो धातु से बनी देवी दुर्गा की प्रतिमा थी.मामले की जानकारी बच्चों के अभिभावकों व ग्रामीणों को मिली तो प्रतिमा को देखने के लिए लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा.
पीपल पेड़ के नीचे किया स्थापित
जहां प्रतिमा मिली है,उस जगह विशाल पीपल का पेड़ है.ग्रामीण प्रतिमा को उसी पेड़ के नीचे स्थापित कर पूजा अर्चना करने लगे.ढोल मृदंग के साथ दिन रात भजन कीर्तन कर रहे हैं.गांव वाले इस घटना को देवी मां की किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.
श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़
ग्रामीणों की मानें तो जिस दिन से प्रतिमा मिली है,उस दिन से रोजाना 15 से 20 हजार श्रद्धालु पूजन, दर्शन के लिए आ रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया कि मूर्ति किसी बहुमूल्य धातु की है.पूरा का पूरा बसुबैली गांव मेले में तब्दील हो गया है.प्रसाद, मिठाई,नाश्ता मनिहारी सामानों की दूकानों से गयी है.पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.