Nepal Plane crash: काठमांडू में रनवे पर फिसला विमान, 18 की मौत,पायलट अस्पताल में भर्ती

Kathmandu Plane crash:नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान पर 19 लोक सवार थे. इस हादसे में 11 लोग लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है. वहीं विमान का पायलट गंभीर रूप से घायल है.उसका इलाज चल रहा है.कैप्टन का नाम शाक्य बताया जा रहा है.
टेकऑफ़ के दौरान रनवे पर फिसला विमान
नेपाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल का दल समेत 19 लोकसभा थे. विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है.
विमान में लगी आग,छाया धुएं का गुबार
बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में की पुकार मच गई. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक राजधानी के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शोर्य एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ. हवाई अड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा है कि उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था. जिसकी वजह से हादसा हुआ. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें 19 लोक सवार थे. वहीं दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गब्बर आसमान में छा गया.
राहत और बचाव कार्य जारी
दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम लगाई गई है. हादसे की सुचनामिलते ही सरकार ने राहत बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेजा है.मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज