
यूनियन बजट: नये बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात मिला हैं.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सदन बजट पेश करते हुए पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का ऐलान किया है.यह बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे होगा.पटना से पूर्णिया की 300 किमी की दूरी वाली एक्सप्रेस-वे का काम इसी वित्तीय वर्ष में शुरु हो जायेगा.इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से दोनों शहरों के बीच की दूरी भी कम हो जायेगी.
रफ़्तार को मिलेगी गति
इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से पटना से पूर्णिया की दूरी महज 3 घंटे लगेंगे,जबकि अभी पटना से पूर्णिया आने में 8 घंटे का समय लगता है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पटना से पूर्णिया की दूरी महज 215 किमी रह जायेगी.इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से पूर्णिया, खगड़िया बेगुसराय आदि इलाके को लाभ मिलेगा.
