
पूर्णिया: सावन का महिना आते ही पूरे पूर्णिया का माहौल भक्तिमय हो गया है. चारो ओर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहा है.कई स्थानों पर रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कसबा नगर परिषद के अंतर्गत मिर्धा टोल शिव मंदिर में 48 घंटे का भव्य रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया है.
भक्तिमय हुआ वातावरण
इस यज्ञ में पंडाल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इन पंडालों में कई देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है.इस महारुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों से कीर्तन मंडली बुलाई गई है.रुद्र महायज्ञ के आयोजन से पूरा कसबा ‘हर भोला हर शिव की ध्वनि से गुंजायमान हो रहा है.आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मेले में बच्चों के लिए झुले लगाये गये हैं.
भंडारा ग्रहण के लिए भक्तों की लगी भीड़
इस महायज्ञ में भंडारे भी आयोजन लगातार जारी है. भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे आ रहे हैं. सावन के पहले सोमवार से शुरु इस महायज्ञ का समापन बुधवार को हो जायेगा.
