Bhagalpur news: सावन के पहली सोमवारी को बड़ा हादसा,गंगा में डूबने से 4की मौत

भागलपुर:इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रही है. जहां गंगा नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार सावन की पहली सोमवारी के दिन भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. नवगछिया नारायणपुर के मथुरापुर जहाज घाट पर नहाने के दौरान चार युवक की से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चारों युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाले थे. सोमवार को जल लेकर सभी मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने आए थे. गंगा स्नान करने के दौरान 10 लोग गंगा की तेज धार में बह गए. जिसमें 6 को बाहर निकाल लिया गया और चार की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि 10 लोग गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे. इसी दौरान सभी गंगा नदी की धारा में बह गए. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव गंगा जहाज घाट पर नहाने के क्रम सोमवार को डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से 3 लोगों का शव नदी से निकलकर परिजनों को सौंप दिया गया है. एक की खोज अभी जारी है. मृतक बच्चे नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज