
उत्तरप्रदेश न्यूज: गोंडा में भीषण रेल हादसा हो गया है.झिलाही-मनकापुर सेक्शन पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डब्बे के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हो गये है. वहीं बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है.
वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
