
Navgrah Shanti in Saavan: जीवन में घटित होने वाली घटनाओं में ग्रहों की दशा और दिशा का खास महत्व माना जाता है. ग्रहों के अनुकूल होने से जीवन में सुख शांति और उन्नति बनी रहती है. साथ हीं भाग्य भी साथ देता है. आईए जानते हैं कि दैनिक जीवन में कुछ ऐसे उपाय करने से नवग्रह शांत होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी कुंडली के सभी नवग्रह जीवन को प्रभावित करते हैं अर्थात विवाह करियर, स्वास्थ्य,वित्त आदि.कुंडली में इन ग्रहों की चाल योग या दोष नकारात्मक प्रभाव बनाती है. इन नवग्रह दोषों के कारण लोगों को अपने जीवन में विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ग्रहों के इन अशुभ दोष या अशुभ प्रभाव को कम करने लिए हम नवग्रह की पूजा करते हैं.
सावन में शिवलिंग पर किस दिन क्या चढ़ाएं
सोमवार- सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं कच्चा दूध चढ़ाने से चंद्रमा मजबूत होता है और शिव प्रसन्न होती है.
मंगलवार– मंगलवार को नवग्रह की शांति के लिए शिवलिंग पर शहद चढ़ाई जाती है.इससे मंगल कार्य सिद्ध होंगे.
बुधवार – बुधवार को शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करना चाहिए. बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है.
गुरुवार – गुरुवार को शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करने से जीवन में खुशियां आती है. शिवजी प्रसन्न होते हैं और ग्रहों की दिशा और दशा ठीक होती है.
शुक्रवार- इस दिन शिवलिंग पर गुलाब जल या चंदन का पानी अर्पण करने से शुक्र मजबूत होता है और सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है.
शनिवार – शनिवार के दिन शिवलिंग पर काला तिल या काला उड़द चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और इसके कुप्रभाव से छुटकारा मिलता है.
रविवार – रविवार को भगवान शिव पर जल चढ़ाएं,चाहे तो जल में थोड़ा सा अक्षत मिला ले इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है.सूर्य जीवन में प्रसिद्धि प्रदान करता है.
