टी 20 मैच : भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, श्रृंखला में 2-1से बनाई बढ़त

टी 20 मैच: भारत में जिंबॉब्वे को 5 मैचो की टी 20 श्रृंखला के तीसरे मैच में 23 रन से हरा दिया.इसके साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत ने जिंबॉब्वे के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए.
अंशुमान गिल ने 49 गेंद पर 66 रन बनाए. आखिरी ओवर में ऋतुराज जे गायकवाड़ ने 28 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे. संजू सैमसन 7 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जयसवाल में 36 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए.ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर राजा ने 2- 2 विकेट लिए.
183 रन के लक्ष्य के जवाब में जिंबॉब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाई. डियोन मायर्स के 49 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए. वेलिंगटन मसाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद रहे. क्लाइव मडांडे 37, तदिवानासे ने 13 और सिकंदर रजा ने 15 रन बनाए.
भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए.आवेश खान ने 2 और खलील अहमद 1 विकेट लिए. भारत की प्लेईंग 11 में संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल,शिवम दुबे की वापसी हुई. मुकेश कुमार की जगह खलील अहमद को मौका मिला.जिंबॉब्वे की टीम में भी दो बदलाव हुए.जिंबॉब्वे के बीच चौथा t की 20 मैच 13 जुलाई को होगा.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज