पूर्णिया: एएनएम के सेवानिवृत्ती के पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया गया.जिसमें सेवानिवृत्त तीन एएनएम शोभा झा,इंदू कुमारी व मंजू दास को सिविल सर्जन डॉ ओ पी सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिंह ने एक ब्रीफकेस देकर विदा किया.इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय व जिला स्वास्थ्य समिति व कसबा सीएचसी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
इस विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ ओपी सिंह ने कहा कि सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्ती हर सरकारी कर्मियों के लिए निश्चित है.ऐसे में हम अपने सेवाकाल के बाद विदाई समारोह का आयोजन कर उनकी योगदान को भी रेखांकित करते हैं. डॉ साह ने कहा कि कसबा सीएचसी से सेवानिवृत्त तीनों एएनएम के सराहनीय कार्यों को स्वास्थ्य विभाग भूल नहीं सकता.हमारे तीनों एएनएम ने अपने कार्यकाल में बड़ी ही जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर कसबा सीएचसी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.जो कार्यरत एएनएम के लिए प्रेरणा स्रोत है.
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ ए के सिंह ने कहा कि हमारे सेवा निवृत्त तीनों एएनएम शोभा झा,इंदू कुमारी व मंजू दास ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने अपने सेंटरों पर उत्कृष्ट कार्य कर कसबा सीएचसी को पूरे जिले में गौरवान्वित किया है.स्वास्थ्य विभाग खास कर कसबा सीएचसी इनके योगदानों को भूला नहीं सकती.
इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय के राजीव रंजन, प्रकाश गुप्ता, श्याम जी,दीपक कुमार,डीएएम,डीपीएम, कसबा सीएचसी के प्रभारी डीपीएम उमेश पंडित, लेखापाल राजेश कुमार, चंद्रदेव पासवान सहित सभी कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.यह विदाई समारोह कसबा सीएचसी में सोमवार को आयोजित की गई थी.