Search
Close this search box.

पूर्णिया:सीएम नीतीश कुमार बीमा भारती पर जम कर बरसे, कहा -जिसे बार बार विधायक बनाया वह भाग गई

पूर्णिया: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा से राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर जमकर निशाना साधा.सीएम श्री कुमार ने कहा कि हमने जिसे बार-बार विधायक बनाया,वह सांसद बनने के लिए भाग गई.वह एमपी बनने के लिए तो भागी, लेकिन कुछ नहीं बन सकी. जिन लोगों को इज्जत दी वह चले गए.अब भाग गए तो जाने दीजिए. सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि रुपौली उपचुनाव में जनता जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल को ही जिताएगी. इस दौरान उन्होंने पुराने समय की याद दिलाते हुए लालू और राबड़ी देवी के शासनकाल पर भी निशाना साधा.
नीतीश कुमार शनिवार को रुपौली में जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत अन्य नेता मौजूद रहे. अपने भाषण में नीतीश ने कहा कि पूर्णिया से सांसद रहे संतोष कुशवाहा दो बार लोकसभा चुनाव जीते, लेकिन इस बार हार गए.फिर भी वह मेहनत कर रहे हैं और काम कर रहे हैं.विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा की दूसरी पार्टी वाले यहां आकर बहुत कुछ बोलते हैं.मगर लोगों के ध्यान में रहे की 2005 से पहले क्या हालात थे.
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने लालू और राबड़ी के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि 2005 से पहले लोग घरों के बाहर नहीं निकाल पाते थे. हिंदू मुस्लिम के झगड़े होते थे. कहीं बिजली नहीं होती थी तो कहीं पर सड़क और पुल नहीं थे.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद से जब हम आए तो सब काम किया. हिंदू मुस्लिम के झगड़े बंद रूप हो गए.शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था सुधरी है.
सनद रहे कि हाल ही में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रुपौली से विधायक रही बीमा भारती जदयू छोड़कर आरजेडी में चली गई. लालू एवं तेजस्वी यादव ने उन्हें पूर्णिया से पार्टी का सांसद प्रत्याशी बनाया.हालांकि गठबंधन से बागी होकर पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव ने उनका गेम बिगाड़ दिया. पूर्णिया से पप्पू जीत कर संसद पहुंचे और बीमा को करारी हार का सामना खराब करना पड़ा वे पप्पू यादव और जदयू के संतोष कुशवाहा के बाद बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज