पूर्णिया: रुपौली यूपी चुनाव में ‘लालू प्रसाद यादव’ के मैदान में उतरने के बाद से चुनाव दिलचस्प हो गया है.यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बने हुए हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रिमो के हमनाम है.इस उपचुनाव में महागठबंधन से राजद के टिकट पर बीमा भारती, एनडीए की ओर से जदयू की टिकट पर कल कलाधर प्रसाद मंडल और लोजपा छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक शंकर सिंह ने नामांकन कराया है. इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे हैं.
सारण से भी लड़े थे चुनाव
जानकारी के लिए बता दे की रुपौली उपचुनाव में आरजेडी सूप्रिमो लालू प्रसाद यादव के हमनाम सारण के मरौढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप किस्मत आजमाई थी. उनके विषय में बताया जाता है की कोई भी चुनाव हो, वे अपनी किस्मत जरूर आजमाते हैं जैसे ही उसे पूर्णिया जिले के रुपौली में विधानसभा उपचुनाव की जानकारी मिली. वे किस्मत आजमाने रूपौली पहुंच गए और अपना नामांकन कराया.
वायनाड से भी चुनाव लड़ने की है हसरत
सारण में करारी हार के बावजूद उसके हौसले पस्त नहीं हुए.सारण वाले लालू प्रसाद यादव भविष्य की योजना पर बताते हैं कि केरल के वायनाड सीट पर उपचुनाव हुआ तो हुए अवश्य अपना भाग्य आजमाएंगे. वैसे इन दिनों सारण वाले लालू की देशभर में चर्चा है.