
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में कसबा प्रखंड के आम लोग अब आप वाटर पार्क का लूफ्त उठाएंगे. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. पूर्णिया के कसबा प्रखंड में फुलवरिया हजारीबाग में पूर्णिया के उद्योगपति पंकज नायक के सौजन्य से दान की जमीन पर एक विशाल वाटर पार्क का निर्माण होगा. उक्त घोषणा पूर्णिया के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव के अभिनंदन समारोह में कही गई.सांसद ने कहा कि पूर्णिया जिले से वैसे तमाम भ्रष्टाचारी अधिकारी अपना तबादला 3 महीने के अंदर अपना तबादला करवा ले, अन्यथा भ्रष्टाचारियों का पूर्णिया में कोई स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं पूर्णिया का बेटा हूं और पूर्णिया के लिए जिऊंगा और मारूंगा.
सांसद श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया के वैसे डॉक्टर जो ईमानदार है, जनता के सेवा में शत प्रतिशत योगदान दे रहे है,उनको पूर्णिया की जनता सम्मान करेगी.दलालो के सहारे चल रहे तमाम ड डॉक्टरों से आग्रह है कि वे अपने व्यवहार में तब्दीली लायें.
इस मौके पर युवा जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव सह खपड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया, अवधेश साह, कार्यक्रम क आयोजक पूर्व प्रमुख मोहम्मद इरफान ने सांसद श्री पप्पू यादव से यह मांग किया कि पूर्णिया में वाटर पर पार्क का निर्माण हो, इस पर सांसद ने कहा कि जमीन कोई दान में दे दे तो हमारी यह पहली प्राथमिकता होगी.
इस बात पर पूर्णिया के जाने-माने उद्योगपति सह पत्रकार पंकज नायक ने कहा कि मदरघाट हजारीबाग में हमारी 12 बीघा जमीन है मैं उसे नेक काम के लिए पूर्णिया के विकास हेतु दान में दे रहा हूं ऐसी घोषणा पर जरूर से तालियों की गड़गड़ाहट से मंच का माहौल गरमा गया. इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे सराहनीय सहयोग से पूर्णिया में इस वाटर पार्क के बनने से सैकड़ो पर परिवारों का रोजगार का सृजन होगा.
अभिनंदन समारोह में लखना पंचायत के मुखिया मोहम्मद अनवर आलम पूर्व मुखिया मोहम्मद मुख्तार आलम, कसबा नगर परिषद अध्यक्ष छाया कुमारी, मिट्ठू यादव, गोपाल यादव, नकिम भारती शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुचित कुमार रोहितास्व उर्फ पप्पू, पप्पू चौरसिया,अनुरंजन साह, मुकेश सरकार सहित कई जनसेवी मौजूद थे.
