Search
Close this search box.

बिहार: कटिहार में टोयोटा का भव्य लांचिंग,इस ग्राहक ने कराया अपनी पहली बूकिंग

ग्राहकों के कटिहार में टोयोटा टैसर की शानदार लांचिंग।

डगरुआ: कटिहार जिले में टोयोटा ने अपने नये वाहन टोयोटा टैसर की भव्य लांचिंग की. इस मौके पर कटिहार से सबसे पहले ग्राहक प्रकाश कुमार ने टैसर वाहन बुक कराया. लॉन्चिंग के साथ पहली गाड़ी बुक भी हो गई प्रकाश टोयोटा के अर्बन क्रूजर वाहन बेहतर आरामदायक सफर का आनंद कराता है. टोयोटा के मिड सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी है.व्हीकल का माइलेज 23 किलोमीटर प्रतिलीटर तक है.कटिहार जिले के जदयू के बरारी विधायक विजय कुमार सिंह डीएस कालेज कटिहार के सेवानिवृत्त प्रोफेसर जगदीश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर वाहन को लांच किया. कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर रवि रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया. उन्होंने कहा कि टोयोटा अपने ग्राहकों को हर सुविधा दे रही है.
इस मौके पर बैंक अधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे. यह वाहन नये फीचर्स और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बाजार में उतारा गया है. मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों सिगमेंट के साथ आती है। टैसर दो इंजन K सीरीज और डुअल जेट इंजन के साथ आता है। इसका 1197 CC का इंजन है. टैसर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल प्रकाश टोयोटा ने अपने शोरूम और अन्य आउटलेट्स से 11,000/- रुपये के साथ इस वाहन की बुकिंग शुरू कर दी है. पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज और अररिया आउटलेट से 51 टैसर वाहन बुक और कन्फर्म हो चुका है। हमारे पास जीरो डाउन पेमेंट की योजना है और कोई भी ग्राहक उसी दिन आकर वाहन प्राप्त कर सकता है. हमने सभी प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी बैंकों के साथ गठजोड़ किया है. बरारी विधायक ने कहा कि कटिहार में टोयोटा के आने से अब लोगों को बाहर नहीं जाना होगा यहीं पर ग्राहकों को सभी सुविधा मिलेगी.
सभी आगंतुक और ग्राहकों को प्रकाश टोयोटा ग्रुप के मार्केटिंग मैनेजर रवि रंजन जी ने सबका धन्यवाद दिया और उन्होंने सबसे अपील करते हुए कहा की अगर आप आने वाले दिनों में गाड़ी लेने के सोच रहें है तो एक बार प्रकाश टोयोटा डीलरशिप जरूर आएं.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज