बिहार लोक,सभा चुनाव 2024 लाइव : बिहार में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगी मतगणना,सभी तैयारी पूरी,कौन बनेंगे कहां के सांसद?

बिहार लोक सभा चुनाव 202424 लाइव: पूर्णिया प्रमंडल में चुनाव आयोग की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है।कल यानि मंगलवार को सुबह से ही मतगणना कार्य शुरु हो जायेगा। बिहार के हर एक लोकसभा सीट से ताज़ा तीन अपडेट हम आपको सबसे पहले देंगे…
4 जून,4:15pm
पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीते
पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव जीत चुके हैं . श्री यादव की जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा के साथ सीधी टक्कर थी.पप्पू यादव की जीत की सूचना मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है .

4जून,8:25
शुरुआती रुझानों में पप्पू यादव आगे
पूर्णिया सीट से शुरुआती रुझानों में पप्पू यादव के आगे चलने की सूचना मिल रही है.हालाकि अभी बआयलट वोटों की गिनती चल रही है .कुछ देर बाद ही स्पष्ट रुझान सामने आ पायेगी.

4 जून,7:40 am
दिल के अरमां आंसुओं में बह गये…
मतगणना को टीवी पर लाइव देखने की इच्छा रखने वाले पूर्णिया के लोगों को निराशा हाथ लगी.आंधी , बारिश के कारण जिले के अधिकांश हिस्सों में रात से ही बिजली बाधित रहने के कारण परिणाम देखने से वंचित रहने की विवशता पर हाथ मलते दिखे.

4 जून,7:15am
पूर्णिया में कौन बनेगा सांसद
सुबह के 8: बजे से पूरे बिहार समेत पूर्णिया में मतगणना कार्य शुरु हो जायेगा.दिलचस्प यह होगा कि पूर्णिया के सांसद का सेहरा किसके सिर सजेगा.यहां से निर्दलीय पप्पू यादव, जदयू के संतोष कुशवाहा, महागठबंधन से राजद की बीमा भारती, बसपा के अरुण दास, ऑल इंडिया फारवार्ड ब्लाक के किशोर कुमार यादव, नौमान आलम व सत्येंद्र यादव मैदान में हैं.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज