Bihar loksabha electon live: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7:00 से वोटिंग शुरू हो चुकी है.राज्य में पहले, दूसरे, तीसरे,चौथे और पांचवें चरण में अब तक 24 सीटों पर मतदान हो चुका है.छठे चरण में 8 सीटों पर बाल्मीकि नगर ,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में चुनाव हो रहे हैं.इन सीटों पर कहीं से कोई दबंग तो कहीं से बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रही है.लोकसभा की 8 सीटों के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.जिनमें 78 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशी शामिल है.इनमें 35 प्रत्याशी निर्दलीय है.जबकि 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है.शुरुआती 2 घंटे में 9 फरवरी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.
11:30 am
भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने किया मतदान
बीजेपी प्रत्यासी राधामोहन सिंह वोट डालने शहर के धर्म समाज संस्कृत विद्यालय के बूथ संख्या 128 पर मतदान करने पहुचे.
अपना वोट करने पहुचे राधामोहन सिंह ने वोट करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी के सपनो के भारत को बनाने के लिए निश्चित रूप से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे है. और अबकी बार चार सौ पर होना तय है.
मोतिहारी:छठे चरण का मतदान जारी है.चुनाव कै लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है .लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार के आठ जगहों पर चुनाव हो रहा है जिसमे मोतिहारीं लोकसभा छेत्र में भी सुबह से मतदान सुरु है.शहर के रघुनाथपुर के बूथ संख्या 203 पर अपने परिवार के साथ वोट करने पहुचे बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि देश के विकास के लिये जनता सरकार चुन रही है और फिर एकबार मोदी सरकार बनाने जा रहा
10:15 am
नये वोटरों में उत्साह
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार के आठ जगहों पर चुनाव हो रहा है.जिसमे पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में भी सुबह से मतदान शुरु है.लोग लंबी लाइन लगाकर सुबह के 7 बजे से ही मतदान कर रहे हैं.इस चुनाव में फस्ट टाइम वोटर भी काफी उत्सुक है और बढ़ चढ़ कर वोट कर रहे हैं.नए वोटरों का कहना है कि विकास की सरकार चाहिये रोजगार देने वाली सरकार चाहिये.