कटिहार में चाचा बना हत्यारा!नौ माह के दूधमुंहे की लाठी मार कर लें ली जान

Katihar crime news: बिहार के कटिहार में एक कलयुगी चाचा ने अपने 9 माह के दूध पीने वाले भतीजे की जान ले ली. जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघमारा पंचायत के मारालाइन वार्ड नंबर 3 की घटना है. आपसी विवाद में अचानक चाचा ने लाठी चला दिया. इस मारपीट में मां की गोद में सो रहा 9 माह के बच्चे को लाठी के चोट से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज आनंद दलबल के साथ मारालाइन पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छांव में जुट गई है. आरोपी चाचा को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
आपसी विवाद में चली लाठी
जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में चाचा की लाठी से 9 माह के भतीजे की मौत हो गई. घटना शनिवार की सुबह 7:00 बजे की है.मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघमारा पंचायत के मारालाइन वार्ड संख्या 3 में पहले सुबह आपसी विवाद में देवर ने भाभी पर लाठी चला दी.लाठी भाभी को न लगकर उसके गोद में सोए हुए 9 माह के बच्चे के सिर पर लग गया. अचेत अवस्था में बच्चों को पहले रेफरल अस्पताल मनिहारी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही नवजात की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज आनंद दलबल के साथ मारालाइन पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. वहीं घटना को अंजाम देने वाला चाचा सोमर महतो अभी फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बता दें कि मृतक बच्चे के पिता ध्रुव महतो मनिहारी थाना का 25000 का इनामी अपराधी था. उसे मनिहारी पुलिस कुछ माह पूर्व पंजाब से गिरफ्तार किया था. शनिवार की सुबह 7:00 बजे उनकी पत्नी सुशीला देवी व भाई सोमर महतो के बीच तू तू मैं मैं हुआ. सोमर महतो अपनी भाभी पर घर छोड़ पंजाब जाने का दवाव बना रहा था. इसी बीच सोमर ने अपनी भाभी सुशीला लाठी चला दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है. जल्द से जल्द सोमर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज