Search
Close this search box.

Purnea news: डगरुआ में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने अधेड़ को कुचला, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

रिपोर्ट: शशिधर झा
Purnea Road accident: डगरूआ-थाना क्षेत्र के एनएच 31 लसनपुर गांव के समीप दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.घटना को लेकर मृतक के पिता वार्ड नंबर 8 के लसनपुर निवासी देवनारायण ततमा ने बताया कि उनका पुत्र मृतक अरुण कुमार ततमा अपने घर से निकलने के बाद एन एच 31 मुख्य मार्ग की तरफ जा रहे थे.वहीं सामने से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर उन्हें जोरदार ठोकर मारते हुए उसके उपर से निकल गया.जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.मृतक के पिता ने बताया कि ट्रैक्टर चालक पास के ही ईंट भट्ठा से ईंट लोड कर बगल में ही डाला खाली कराया.वहीं लौटने के क्रम उन्होंने तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाकर सामने से आ रहे मेरे पुत्र अरुण को सीने पर ट्रैक्टर चढ़ा दी.उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर से यह घटना घटी वह पुराने मॉडल की गाड़ी है.जिस पुराने मॉडल की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनके पुत्र की जान ले ली.उसे ईंट ढुलाई के काम में लाया जाना चालक के साथ साथ ट्रैक्टर मालिक की भी घोर लापरवाही है.पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था.जो कमाकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था.उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.डगरूआ थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया.वहीं जिस ट्रैक्टर से सड़क दुर्घटना घटित हुई.उसे ज़ब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना से जुड़े मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.उधर मृतक के शव घर पहुंचते ही घर में मातम छा गया. मृतक के घर आस पड़ोस के लोगों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई.मृतक के परिजनों ने उक्त चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज