Road accident:पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड अंतर्गत कन्हरिया बेलगच्छी स्टेट हाईवे के पुल के समीप हुई सड़क भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गयी. इनमें में से दो के सिर में गहरे जख्म के चलते दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.जबकि अन्य तीन को गंभीर हालत में जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया.
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार पांच युवक पूर्णिया की ओर से कन्हरिया की तरफ जा रहे थे.वहीं सामने से आ रहे स्कॉर्पियो से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक बाइक स्कॉर्पियो के अंदर चली गई.वहीं पीछे से आ रहे बाइक के सामने से टक्कर हुई में उसपर सवार तीन युवक दूर जा गिरे.जिसमें एक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.घटना को लेकर बताया गया कि सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक मोहम्मद आदिल कन्हरिया बछरदह गांव के निवासी सरपंच पुत्र मोहम्मद आदिल था.जो अपने गांव के दोस्त जीशान और अफसर के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटकर वापस पूर्णिया से घर लौट रहे थे. वहीं लौटने के क्रम स्टेट हाईवे कैटारे पुल के समीप सामने से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी.इस सीधी टक्कर में मो आदिल गम्भीर रूप से घायल हो गए उनके सिर में गहरी चोट की वजह से उन्होंने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया.जबकि दूसरी बाइक पर सवार विकास नाम के युवक भी स्कॉर्पियो की चपेट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया उनकी मौत भी घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना की सूचना पाकर डगरूआ थाना के एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जीएमसी पूर्णिया पहुंचाया.वहीं घटना के बाद परिजनों के चित्कार से पूरे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. एक तरफ 26 मई को बहन की शादी और दूसरी ओर भाई की हादसे में मौत से समूचे इलाके का माहौल गमगीन हो उठा.शादी के घर मातम पसरने से परिजनों समेत आस पास के इलाके में भी गम का माहौल छा गया. बताया गया कि गम्भीर रूप से घायल तीन युवकों में से एक की स्थिति नाजुक देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाईयर सेंटर रेफर कर दिया गया.