
मोतिहारीःपुर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा की चुनावी कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर हिंदी एलाइंस और खास तौर पर कांग्रेस और आगे भी रहे पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि जंगल राज वालों बिहार में सिर्फ बम बारूद और माफिया दिए हैं. अपहरण और फिरौती की इंडस्ट्री लगाई है.उनके राज्य में बम बारूद कट्टे और माफिया ही फले-फूले हो, वो क्या बिहार को विकास दे सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिन हालातों से बिहार को बाहर निकाला है,वह बहुत हीं सराहनीय है. आज सुशील मोदी हमारे बीच नहीं है लेकिन जंगल राज को खत्म करने वालों के नाम में सुशील मोदी और नीतीश कुमार का नाम गिना जाएगा. बिहार ने पलायन झेला है, लेकिन अब एनडीए सरकार के राज्य में पलायन रुक रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले आजकल मेरा रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं. मैं पूछता हूं यह बताओ तुम्हारा रिपोर्ट कार्ड क्या है. जो नौकरों के जमीन लिखवा ले वो क्या युवा के बारे में सोच सकते हैं. इंडी गठबंधन वालों के पास राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का वक्त नहीं है. लेकिन इस दौरान अच्छे-अच्छे पकवान खाने का वक्त जरूर है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना चाहते हुए कहा कि बीते 60 सालों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए. स्विस बैंक में अकाउंट खोल लिए,आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था. लेकिन उनके बच्चे विदेश में पढ़ते थे. गरीब परेशानी में थे, मुश्किल में थे. लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. गरीब की पूछ तब शुरू हुई जब गरीब का एक बेटा आपकी सेवा में खपने लगा. बीते 10 साल के मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में लगा.जो काम बीते 10 सालों में हुआ, वह अब अगले 5 साल में होगा यह मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान से तीन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.पुर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,बगहा समेत शिवहर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को जिताने की अपील की.पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह, पश्चिमी चंपारण लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल एवं शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार है.वही चारो प्रत्याशी मोतीहारी सभा मे मौजद रहे.चुनावी सभा मे जदयू समेत भाजपा के सभी विधायक एएमएलसी मौजदू रहे.
