बिहार: रक्सौल में गुड़ व्यवसायी के घर में पुलिस की छापेमारी,भारी मात्रा में भारतीय व नेपाली करेंसी बरामद

मोतिहारी: रक्सौल मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्टिव है. पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी बीच मोतिहारी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर के नागा रोड वार्ड नंबर 11 निवासी अमरेश कुमार के घर से छापेमारी कर लगभग 71 लाख 50 पचास हजार रुपए जब्त किया है.
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 34 लाख भारतीय व 60 लाख नेपाली रुपये जब्त किये.इसके साथ ही पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन भी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.कार्रवाई में पुलिस ने छापेमारी कर 71 लाख 50 हजार रुपया बरामद किया. पुलिस ने नोट गिनने वाला मशीन भी बरामद किया. पूछताछ में व्यक्तियों द्वारा अभी तक इतनी बड़ी राशि का कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया.
वहीं लगातार पुलिस छापेमारी जारी है. सदर एएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई चल रही है. रक्सौल के नागा रोड में पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इंडियन व नेपाली रुपया बरामद किया है. पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 34 लाख भारतीय 60 लाख नेपाली कैश जब्त होने की पुष्टि की है. रकम बढ़ भी सकती है. एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है. छापेमारी टीम में डीएसपी धीरेन्द्र कुमार, सीओ शेखर राज, इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी किया गया. इस संबंध में अमरेश कुमार ने बताया कि पैसा मेरे व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.सबका हिसाब हम देंगे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज