
Mujaffarpur gang rape news:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ब्वॉयफ्रेंड की हैवानियत में सामने आई है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड की न खुद इज्जत लूटी बल्कि अपने तीन दोस्तों को भी उसमें शामिल किया. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है. जबकि लड़की सदर थाना क्षेत्र की एक मोहल्ले में रहने वाली है.पीड़ित गर्लफ्रेंड की शिकायत पर कांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है.
दुष्कर्म पीड़ित लड़की बीमार हो गई है. दोनों के बीच 5 साल पहले मिस कॉल से दोस्ती हुई थी. फिर उसके बाद में प्रेमी प्रेमिका बन गए. पुलिस को दिया आवेदन में लड़की ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड राजू कुमार उसे बाइक पर बैठाकर आया. कोई इलाके में घूमने ले गया. वह चक अहमद गांव का रहने वाला है. जनपुर में सुनसान इलाके में उसे बगीचे में ले गया. इस दौरान उसने फोन करके अपने तीन दोस्तों को बुला लिया. जब सभी पहुंच गए तो लड़की को सेक्स के लिए फोर्स करने लगा. वह नहीं मानी तो जान से मारने की धमकी दी. फिर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
पीड़िता के बयान पर मुजफ्फरपुर के महिला थाने में कांड की प्राथमिक दर्ज की गई है.इसमें राजू और उसके तीन दोस्तों को भी अभियुक्त बनाया गया है.पुलिस ने नामजद राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.
लड़की ने बताया कि लगभग 5 साल पहले उसे एक अननोन नंबर से मिस्ड कॉल आया. उसे उसने कॉल बैक किया और बात होते-होते राजू से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. इसी बीच आरोपी राजू ने उसकी कुछ तस्वीरें हासिल कर ली और ब्लैकमेल करने लगा. तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर के साथ जबरदस्ती की.
