
Purnea crime news:बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत के सुपौली भगवती स्थान के नजदीक रविवार की सुबह रुपौली थाना आरती के एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक किसान रुपौली की सिंहपुर दियारा पंचायत के झालरी गांव का दहोगी मंडल थे.
अहले सुबह मारी गोली
मृतक के छोटे पुत्र राजेश मंडल ने बताया कि उनके पिताजी रविवार की अहले सुबह 4:00 बजे अपने घर से सुपौली भगवती मंदिर जाने के लिए निकले थे. वह प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे भगवती मंदिर जाते थे. रविवार की सुबह की भगवती मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान मंदिर से पहले घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने दहोगी मंडल के गले एवं पेट के ही चाकू मारा है.
9 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
हत्या के बाद परिजन मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी रुपौली थाना को दी. सूचना पर रुपौली थाना अध्यक्ष अमजद अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए.मामले को लेकर किसान दहोगी मंडल हत्याकांड में मृतक के छोटे पुत्र राजेश मंडल ने भवानीपुर थाना में नौ लोगों एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है.
मामले में सीडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. खोजी कुत्ते एवं अन्य तरीकों से अनुसंधान किया जा रहा है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.बहुत जल्दी ही सभी हत्यारोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
