Motihari Road accident: शौच के लिए निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Motihari Road accident: मोतिहारी में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीर जमा हो गई,. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताने लगे. सूचना पर पहुंची फेनहारा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के खान पिपरा चिकनी के पास की है.मृतक की पहचान खान पिपरा निवासी बैजू सहनी का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है.
शौच के लिए निकला था घर से
घटना के संबंध में मृतक धीरज के दादा ने बताया कि सुबह में शौच के लिए आया था. इसी बीच अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वह बाहर रह कर मजदूरी करने का काम करता था. वह चचेरी बहन के शादी में शामिल होने आया था. परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जैसे ही गांव वालो को पता चला कि धीरज की ठोकर लगने से मौत हो गई है. उसके बाद भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए और बास बल्ला से सड़क घेर कर मुआवजे की मांग करने लगे. जैसे ही इस बात की जानकारी फेनहारा थानाध्यक्ष को लगी. मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
क्या कहती है थानाध्यक्ष
फेनहारा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई है. परिजन कुछ देर के लिए सड़क जाम किए थे, सभी को समझा कर जाम खुलवा दिया गया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजन के तरफ से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज