
Motihari Fire news: बिहार के मोतिहारी जिले के डुमरीयाघाट थाना क्षेत्र में भीषण आग लगी की घटना में करीब एक सौ घर जलकर राख हो गया. दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के वार्ड 10 और डुमरिया पंचायत के वाड 3 की घटना है.मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी भी पहुंची,लेकिन तब तक आग लगभग घरों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया था.
गैस चुल्हे से उठी चिंगारी
ग्रामीणों के अनुसार तेज पछुआ हवा मे नईम मिया के घर गैस पर चिकन बन रही थी. गैस चूल्हा से निकली आग ने देखते ही देखते असरफ मिया, नजाम मिया, अली हसन मिया, प्रभु महतो, गुली महतो,सोनालाल महतो, सोहन साह, बीरेंद्र सहनी, मोहर सहनी, सहित करीब एक सौ घरों को अपनी आगोश मे ले लिया. जिसमें तीन गाय,दो बछड़े, दर्जनों बकरी व उसके बच्चे, राशन,कपड़ा, बर्तन,नगदी,जेवर,फर्नीचर,बिछावन सहित करीब एक करोड़ की संपत्ति जल पर नष्ट हो गई.घटना बुधवार के दिन बारह बजे की बतायी जाती है.
दमकल के पहुंचने से पहले सब कुछ हुआ राख
अगलगी की घटना से दिन भर गांव मे आफरा तफरी बना रहा. सभी ग्रामीण अग्निशमन गाड़ी की प्रतिक्षा करते रहे. गाड़ी पहुंची तब तक़ सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था. मौके पर पहुँचे राजस्व कर्मचारी दीपक रोशन, विक्की कुमार,संग्रामपुर सीओ अतुल कुमार द्वारा पीड़ित परिवारों के लिय भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. जिसकी पुष्टि करते हुए मुखिया गोपाल सहनी द्वारा बताया गया सभी पीड़ितो की सहायता के लिय हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है.
साईकिल स्टैंड में लगी आग
वहीं दूसरी घटना सुगौली स्टेशन रोड स्थित चीनी मील मस्जिद के बगल की है, जहां साईकल स्टैंड में आग लग गई.जिसमें 8 मोटर साईकल और 40 से अधिक साईकल जल गई.अगलगी में 10 लाख से अधिक की क्षति बतायी गई है.साईकल स्टैंड चला रहे सोनू खान और गुड्डू खान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी करीब 50 लोगों ने अपनी साईकल और मोटर साईकल जमा की और अपने काम पर चले गए.दोपहर के बाद अचानक आग लग गई और सबकुछ जल गया.एक जीप में भी आग पकड़ लिया पर लोगों ने किसी तरह उसे बचाया.लेकिश झोंपडी समेत बाकी सबकुछ जल गया.उसने बताया कि दस लाख से अधिक की क्षति हुई है.
