Birthday 2 may: दिल के अच्छे और सच्चे होते हैं मूलांक 2 वाले लोग,जीवन के हर क्षेत्र में होते हैं सफल

Birthday 2 may: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है संवाद सारथी की विशेष पेशकश में. यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा.
2 मई यानी कि मूलांक 2 वाले वाले लोग दिल के काफी अच्छे होते हैं लेकिन बहुत बातें करते हैं इसलिए लोग इनका काफी मजाक भी बना देते हैं. ये तीव्र बुद्धि को होते हैं और जीवन के लगभग हर क्षेत्र में सफल होते हैं. इनका वैवाहिक जीवन काफी सुखमय होता है, ये अपने पार्टनर की खासी केयर करते हैं, यह पैसे वाले भी होते हैं.लेकिन यह लोग गिव एंड टेक वाली पॉलिसी पर ही यकीन रखते हैं.इन्हें महंगी चीजें पसंद आती है क्योंकि इनकी नजर में पैसे की खासी कद्र होती है. इसलिए आप इन्हें तोहफे में महंगी चीज दे सकते हैं.
शुभ दिन – सोमवार, रविवार, तथा बुधवार  
शुभ अंक – 1, 2, 5, 9 
शुभ रंग – सफेद, पारदर्शी और चमकीला
शुभ वर्ष : 2027,2036,2045
 ईष्ट देव : भगवान शिव, बटुक भैरव
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
यह वर्ष सामान्य रूप से सुखद और अनुकूल रहेगा. बीते वर्ष की कई अधूरी योजनाएं पूरी होंगी. कई बड़ी चाहतें इस साल पूरी हो सकती हैं. आपके प्रयास में मित्रों एवं सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपका महत्व बढ़ेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्घि होगी. परिवार में बच्चों एवं जीवनसाथी को लेकर छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कैरियर में उन्नति का मौका मिलेगा. व्यवसायी कारोबार में वृद्घि के लिए प्रयास करें तो सफलता मिलेगी, लाभ की निरंतरता बनी रहेगी. आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी.छात्र परीक्षाओं में सफलता से उत्साहित होंगे. शिक्षा, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, बीमा, विज्ञापन, वकालत, न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे. लेखन कार्य से जुड़े व्यक्तियों को प्रसिद्घि मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज